गौ रक्षा हिन्दू दल के अघ्यक्ष वेद नागर के न ेतृत्व मे सैकड़ों कार्यकर्ता ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाक़ात की

आज ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण में वेद नागर ने सीईओ को पिछली सरकार मे हुए पशुचर भूमी पर अवैध क़ब्ज़ों के विषय मे लिखित मे विस्तार से अवगत कराया। ओर जिले मे घूम रही हज़ारों बैसहारा गायों को पिननी खाने से बचाने की अपील भी की वेद नागर ने कहा मुख्यमन्त्री महाराज योगी आदित्यनाथ जी के आदेश का पालन जिले का परशाशन नही कर रहा है रोज़ाना पशुचर भूमी पर अवैध क़ब्ज़ा हो रहा है ओर मुख्यमंत्री कह चुके है की पशुचर भूमी तत्काल ख़ाली होनी चाहिये। लेकिन जिले का प्रशासन अनदेखी कर रहा है। वेद नागर ने कहा पिछली सरकार मे प्राधिकरण ने जो पशुचर भूमी ग़लत तरीक़े से आवंटित की है उसे ततकाल निरस्त किया जाना चाहिये। जिले मे हज़ारों एकड़ पशुचर भूमी होने के कारण हमारी गाय पिननी खा रही है शरम आनी चाहिये। वेद नागर ने कहा जिले मे पड़ी पशुचर भूमी पर जगह जगह अस्थायी गौशाला का ततकाल खोली जानी चाहिये। ग्रेटर नोएडा के तुसयाना चौगान पुर मे सैकड़ों बिधा गौचर भुमी थी मोके पर बीस बिधा पशुचर भी नही बची है ऐसे ही छोटी मिलक मे लगभग सत्तर बिधा पशुचर थी मोके पर दस बिधा मुश्किल से पड़ी है। इन दोनों जगह की बची पशुचर पर ततकाल गौशाला खुलनी चाहिये। जिस से बची पशुचर सुरक्षित रहे ओर गौशाला का नाम भगवान गोरखनाथ जी गौशाला होना चाहिये। प्राधिकरण के सीईओ ने तत्काल ज़िलाधिकारी महोदय से जवाब माँगा ओर गौशाला के लिये जल्द ज़मीन देने का आश्वासन दिया। है। साथ मे। महाराज नारायण गिरी जी महाराज रोहित खारी सन्दीप नागर पंकज शर्मा समीर भाटी जोगिनदर भाटी निर्दोष भाटी सजीव भाटी सोबित नागर रोहित भाटी बलराम नागर कमल नागर आदेश लोहिया समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share