पंजाब में जी बी नगर के रोलर बास्केटबॉल खिल ाड़ियों ने उत्तर प्रदेश को दिलायी जीत

इण्डियन रोलर बास्केट बॉल फ़ेडरेशन के महासचिव बलविंदर सिंह जोहल के माध्यम से दिनांक 28 , 29 , 30 अप्रैल को गोल्डन बेल पब्लिक स्कूल मोहाली पंजाब प्मेंअखिल भारतीय रोलर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप आयोजन किया किया ।

अखिल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भारत 12 राज्य दिल्ली , उड़ीसा , मध्यप्रदेश , जम्मू कश्मीर , राजस्थान , उत्तर प्रदेश , हरियाणा , चण्डीगढ़ , पंजाब , हिमाचल , उत्तरांचल आदि
उत्तर प्रदेश रोलर बास्केट बॉल एसोसिएशन के सचिव आकाश बंसल ( ग्रेटर नॉएडा निवासी ) के नेतृत्व में
अंडर 11 , 11 से 14 वर्ष , 14 से 17 वर्ष के बालक व बालिका वर्ग में एकल खिलाड़ियों ने भागीदारी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने
बालक सीनियर टीम ने स्वर्ण पदक , अंडर 17 बालक टीम ने स्वर्ण पदक , अंडर 17 बालिका टीम ने स्वर्ण पदक , अंडर 11 बालक टीम रजत पदक , अंडर 14 बालक टीम कांस्य पदक जीते है ।
उत्तर प्रदेश खिलाड़ियों की संख्या 120 थी उत्तर प्रदेश टीम में गौतम बुद्ध नगर से लगभग 45 खिलाड़ी शामिल रहे विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है
14 से 17 वर्ष का बालक वर्ग
प्रथम स्थान ( स्वर्ण पदक ) – धर्म पब्लिक स्कूल से दीपक कुमार ,
एस्टर पब्लिक स्कूल से अंशुल कुमार, आशीष भाटी , प्रज्ञान स्कूल से ऐनीश श्रीवास्तव , होली पब्लिक स्कूल से आकाश रावल , एसेंट स्कूल से शुभम शर्मा ,
अंडर 17 वर्ष की बालिका टीम में
प्रथम स्थान ( स्वर्ण पदक ) – जी डी गोइनका से कशिश चौधरी , प्रज्ञान स्कूल से मनीषा बैंसला , तपस्या चौधरी , रिशिका चौधरी, सेण्ट हुड स्कूल से नैन्सी , धर्म पब्लिक स्कूल से तृप्ति , साक्षी , सृष्टि ,
अंडर 11 वर्ष बालक वर्ग टीम
दूसरा स्थान ( रजत पदक )
समसारा स्कूल से अर्जुन नागर , बादल यादव , अनुज भाटी , अभय नागर , हिलवुड स्कूल से आरिकेत मित्तल ,वंश कुमार , हिमांशु ,
अंडर 14 बालक वर्ग टीम

तीसरा स्थान ( कांस्य पदक ) – समसारा स्कूल से सक्षम गोयल, मानक जिंदल , अनमोल धीमान , वैभव चौधरी , रामईश स्कूल से रोहन चौहान , आदित्य चौहान ,

19 वर्ष से ऊपर सीनियर टीम में प्रथम स्थान ( स्वर्ण पदक ) – चरण सिंह ग्रेटर नॉएडा , मिलिन्द शर्मा ( समसारा स्कूल ) , इशपिंदर सिंह ( फाँदर एग्नल स्कूल ) , सचिन कुमार ( नॉएडा ) ,

सभी विजेता खिलाड़ियों के स्कूल शिक्षक माता पिता ने खिलाड़ियों और कोच की जीत के लिए बधाई दी ।।

Share