दादरी विधानसभा से प्रत्याशी मास्टर तेजपा ल सिंह का गांव तिलपता में पगड़ी पहनाकर हुआ स्व ागत

दादरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रतियाशी मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने अपने चुनाव प्रचार की शरुआत सूरजपुर स्थित जिला एवम सत्र न्यायालय से की। जिला न्यायालय पहुचने पर अधिवक्ताओं ने माला पहना कर मास्टर जी का जोरदार स्वागत किया तथा मास्टर जी को अधिवक्ताओं के चैम्बर पर ले जाकर वोट मंगवाये। सभी अधिवक्ताओं ने मास्टर जी को वोट और सपोर्ट देने का आश्वासन दिया। सूरजपुर स्थित सत्र न्यायालय में वोट मांगने के पश्चात मास्टर जी ने तिलपता, पाली, गुलस्तानपुर, देवला, श्योराजपुर, खोदना खुर्द, खोदना कलां, ककरेट, आदि गांवों में अपने लिए वोट मांगे। सभी गांवों में मास्टर तेजपाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया। मास्टर तेजपाल सिंह पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे है जिस कारण क्षेत्र वासियों को मास्टर जी से काफी उम्मीदे है। मास्टर जी ने क्षेत्र के मतदाताओं को विश्वास दिलाया की जिस प्रकार सदस्य जिला पंचायत रहते हुए उन्होंने विकास कार्य किये थे अगर जनता ने उन्हें अवसर दिया तो वो उससे भी बेहतर विकास कार्य कर कर दिखायेंगे। मास्टर जी ने सभी गांवों में घर घर जाकर वोट मांगे तथा भारी बहुमत से जिताने की अपील की। क्षेत्र की जनता ने मास्टर तेजपाल सिंह को भारी बहुमत से जीत दिलाने का वायदा किया। मास्टर तेजपाल जी के इस जनसंपर्क में एड० सतीश सिंह विकल, अध्यक्ष विपिन भाटी, चौधरी राहुल, देवेन्द्र सिंह, प्रमोद वर्मा, चवल पाल भाटी, देवेन्द्र लोहिया, संजय भाटी, चौ० कालूराम, मनोज बोडाकी, प्रमोद सुनपुरा, प्रमेन्द्र भाटी, पूरण बोहरा मायचा, प्रधान दीपचंद, राजवीर डाबरा, चरणसिंह सूबेदार, विक्रम मुक्कदम मायचा, जिलेराम भाटी डाबरा, खडग सिंह ठेकेदार सुनपुरा, रामफूल डाबरा, मेजर किरणपाल सिंह श्योराजपुर, सुरेन्द्र नागर, बलराज भाटी, हरबीर गुर्जर, रामी नम्बरदार, सुमन प्रधान, रामचरण शर्मा, इन्दर गुर्जर, लालू चैयरमैन, हवन सिंह, नानकचंद भाटी, हेमचंद प्रधान, एच् के शर्मा, विनोद बंसल, ललित नागर, रूपचंद भाटी, महेश शर्मा, अभिषेक शर्मा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Share