9 से 12 फरवरी तक सामुदायिक केन्द्रों की बुकि ंग पर पाबंदी

जिले में तीनों विधान सभाओं के लिए करीब 1242 बूथों पर विधान सभा के लिए मतदान होगा। शहरी क्षेत्रों में सामुदायिक केन्द्रों को मतदेय स्थल बनाया गया है। वहीं शादी सीजन होने की वजह से ज्यादातर सामुदायिक केन्द्रों की बुकिंग शुरू हो गई है। इस दिशा में जिलाधिकारी एनपी सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 9 फरवरी से 1 2 फरवरी तक सामुदायिक केन्द्रों पर किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। जिन लोगों ने मतदान के दौरान कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सामुदायिक केन्द्र बुकिंग किए है। वे अभी से अपनी व्यवस्था कहीं दुसरी जगह कर लें।

Share