प्रज्ञान स्कूल में मनाया गया स्पोर्ट्स और ग्रांड पेरेंट्स डे

आज ग्रेटर नॉएडा के प्रज्ञान स्कूल में जूनियर स्पोर्ट्स डे और ग्रांड पेरेंट्स डे का मनाया गया। जिसमें प्रीनर्सरी से कक्षा दो तक के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यार्थियों के मार्च पास्ट व स्वागत गीत से किया गया जिसे देखकर सभी मंत्र.मुग्ध हो उठे। कार्यक्रमों की श्रेणी में रेन ड्रॉप अम्बैला डाँस ड्रिल्सए क्लाउन.रेस कैटरपिलर.रेस रैबिट.रेस बटरफ्लाई.रेस ट्राइबल नृत्य रिंग द कोन व ग्रांड पेरेंट्स के लिए म्यूज़िकल चेयर और अंत्याक्षरी जैसी रंगा.रंग प्रस्तुतियों का समावेश था। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुचिका शर्मा जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सभी दादा.दादीए नाना.नानी को धन्यवाद दिया।इस समारोह का उद्देश्य.बच्चों में खेल और सक्रिय जीवनशैली को बालवस्था से बढ़ावा देना एवं दादा.दादीए नाना.नानी के प्रति बच्चों को नैतिक शिक्षा द्वारा सही दिशा देने के लिए आभार प्रकट करना था। इसप्रकार कार्यक्रम का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ।

Share