ग्रेटर नॉएडा में 500 व 1000 हजार के नोट की पांबद ी से लोगो को हुयी काफी परेशानी

आज ग्रेटर नॉएडा के जगतफार्म मार्किट में 500 व एक हजार रुपये के नोट की पांबदी का मार्केट में दिखाई दिया असर। पांबदी के चलते लोगों में सुबह से ही टेंशन शुरू हो गया है। साथ ही पेट्रोल पम्प पर लोगो को काफी परेशानिया उठानी पढ रही है।क्योकि पेट्रोल और मार्केट में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दुकानदारों ने 500 व एक हजार रुपये लेकर पहुंचे लोगों को सामान देने से इंकार कर दिया है ।इसके चलते मार्केट में कम ही दुकान सुबह खुली हुई है । इसका असर दोपहर तक भी दिखाई दिया।ग्रेटर नॉएडा की माने जाने वाली मार्केट जगतफार्म में दोपहर तक भी दुकान बंद दिखाई दी। वहीं पेट्रोल पंप संचालकों ने लोगों को 500 और एक हजार रुपये देने पर कम अमाउंट का पेट्रोल और डीजल देने से इंकार कर दिया। मजबूरी में लोगों को 500 व एक हजार रुपये का पेट्रोल भराना पड़ा।

आज सुबह मार्केट खुलने के बाद ही लोगों को दिक्कत उठानी पड़ी। 500 व एक हजार रुपये का नोट लेकर सामान खरीदने पहुंचे लोगों को दुकानदारों ने सामान देने से इंकार कर दिया। सामान न मिलने की वजह से लोगों को दिक्कत उठानी पडी। लोगों की माने तो उनके पास में 100 या उससे कम के नोट नही थे। जिसकी वजह से काफी दिक्कत उठानी पड़ी है। बड़ी दुकानों पर कार्ड स्वाइप की सुविधा से लोगों को कोई दिक्कत नही उठानी पड़ी। लेकिन जिन दुकानों पर कार्ड स्वाइप करने की सुविधा नही थी । उन्हें ज्यादा परेशानी हुई। सुबह के समय कम ही लोग एटीएम कार्ड लेकर दुकान पर पहुंचे थे। उधर नोट न चलने की वजह से जगतफार्म, अल्फा, गामा समेत विभिन्न मार्केट में दुकान भी बंद दिखाई दी। पीक ऑवर होने की वजह से भी पेट्रोल पंप पर भीड दिखाई दी। इसकी वजह से सुबह पेट्रोल पंप पर 500 और एक हजार रुपये न चलने की अफवाह रही। बाद में संचालकों को पेट्रोल पंप पर 500 और 1 हजार रुपये से पेट्रोल व डीजल दिया गया।

Share