आईआईएमटी कॉलेज में कोम्‍बेट मैनेजमेंट फे स्‍ट का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: कारोबार बड़ा हो या छोटा आपको कारोबार का विवरण तैयार करना जरूरी है। जिससे निवेशकों, बैंकर और अन्य रुचि रखने वाले को बता सके की आपका कारोबार कितना सक्षम हैं। ये बाते मुख्‍य अतिथी सेवन सीस की निदेशक गीतिका अग्रवाल ने आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित कोम्‍बेट मैनेजमेंट फेस्‍ट मे कही ।

चार्टर्ड इंजीनियर वी के आर्या ने कहा कि आपका विचार नया और मार्केट के अनुरूप होना चाहिये।

आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल मयंक अग्रवाल ने कहा हमे प्लान बनाते समय मार्केट और टार्गेट उपभोक्ता का ध्यान रखना चाहिये।और उन्होने कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया ।

आईआईएमटी कालेज ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ राहुल गोयल ने कहा कि नया ब्‍यवसाय कैसे शुरु करे, क्‍या सावधानिया बरते, कैसे नयी योजना बनाये जिससे लम्‍बे समय तक मार्केट मे टिक सके इन्‍ही बातो को ध्‍यान मे रखकर नालेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में मे कोम्बेट मैनेजमेंट फेस्ट आयोजित किया गया जिसमें बिजनस प्‍लान- राकेट योर आयडिया, बिजनस क्‍विज- थिंक टैंक , एड मैड शो -बेचे तो जाने ,कार्पोरेट ड्रेसिंग रैंप वाक का आयोजन किया गया । इस कम्‍पटीशन मे विभिन्न कॉलेजों के छात्र –छात्रओं ने भाग लिया । जिनमे मुख्‍य रुप से शारदा यूनीवर्सिटी ,जीएनआईटी, मंगलमय, एनआईईटी, एक्‍यूरेट, एबीईएस, केसीसी प्रमुख है। बिजनस प्‍लान मे प्रथम स्‍थान पर एस के सैफुददीन ,श्‍याम कुमार एवं सलीम की टीम रही तथा दूसरे स्‍थान पर प्रियाशी एवं सनाया की टीम रही। एड मैड शो में प्रथम स्‍थान पर नीक्‍की एवं नंन्‍दनी की टीम रही दूसरे स्‍थान पर चावी एवं आयुशी की टीम रही। बिजनस क्‍विज में प्रथम स्‍थान पर रयान अहमद दूसरे स्‍थान पर आयुष रहे । कार्पोरेट ड्रेसिंग रैंप वाक में प्रिया एवं शिवम ने बाजी मारी ।

आईआईएमटी कालेज ऑफ मैनेजमेंट डीन डॉ. अंशुल शर्मा ने कहा कि हमारे पास नयी योजना के साथ उसको साकार करने की क्षमता भी होनी चाहिये।साथ ही उन्‍होने कोम्‍बेट मैनेजमेंट फेस्‍ट मे भाग लेने वाले छात्रों को बधाई दी |

Share