जेवर में डीजे को लेकर हुए विवाद ने लिया सांप्रदायिक रूप

जेवर के जहांगीरपुर के पास हसनपुर में बारात में हुए झगड़े ने सांप्रदायिक रंग ले लिया। लोगों ने जाम लगाकर हंगामा काटा और वाहनों व दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। दोनों पक्षों से 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक ही हालत गंभीर है। इन सब के बीच घटना स्थल को लेकर दोनों जिलों की पुलिस सीमा-विवाद में उलझी रही। बाद में कई थानों की पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई। बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
जहांगीरपुर के निकट हसनपुर गांव में सलीम के घर खुर्जा के लालपुर से बारात आई थी। इसी दौरान हुए विवाद में बारातियों में से किसी ने रबूपुरा के कानपुर गांव के रहने वाले कपिल और आकाश को चाकू मारकर घायल कर दिया। इन्हें दिल्ली व नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके बाद दोनों पक्षों से पथराव शुरू हुआ तो बाराती भाग निकले।
हालांकि बाद में निकाह की रस्म पूरी की गई। हंगामे के दौरान बारात की बस पर भी हमले की सूचना है। हमले में कुछ बाराती भी घायल हो गए। गुस्साए लोगों ने जहांगीरपुर में जेवर-खुर्जा रोड़ जाम लगा दिया और दुकानों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई।
Share