एओए बनाकर हक हासिल करें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी : एमएम माथुर

एओए बनाकर हक हासिल करें ग्रेनो वेस्ट के निवासी : एमएम माथुर
गौर सिटी में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन का गठन करने या नहीं करने के मुद्दे पर गतिरोध चल रहा है। समाधान तलाशने के लिए शनिवार को मीडिया कनेक्ट टीम और नोएडा अपार्टमेंट ऑनर्स फेडरेशन (नोफा) ने जागरूकता शिविर आयोजित किया।
नोफा के विधिक विशेषज्ञ और पूर्व कस्टम कमिश्नर एमएम माथुर ने गौर सिटी के निवासियों के सवालों के जवाब दिए। एमएम माथुर ने बताया कि एओए का गठन करना मौलिक जरूरत है। घर बेचने के लिए बिल्डर ने जो वादे किए थे, वह अधूरे हैं। अब यहां आकर बसे लोगों को यह पता लग रहा है। उन वादों को पूरा करवाने के लिए निवासियों को संगठन बनाना होगा। सोसायटी के रखरखाव की जिम्मेदारी एओए तब ले जब बिल्डर बायर एग्रीमेंट की शर्त पूरी हो जाएं।
नोफा के अध्यक्ष प्रोफेसर ब्रजेश सहाय, जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा ने भी एओए से जुड़े सवालों का जवाब दिया। शिविर में आरएस उप्पल, विवेक रमन, विकास शर्मा मौजूद रहे।
Share