परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर 18 वाहनों के खिलाफ की कार्यवाही

परिवहन विभाग ने अभियान चलाकर 18 वाहनों के खिलाफ की कार्यवाही
जनपद के यातायात को अनुशासित करने एवं एनजीटी के नियमों का पालन कराने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल के अधिकारी नियमित रूप से अभियान संचालित कर रहे हैं।
इस क्रम में  आज परिवहन विभाग, गौतम बुद्ध नगर के प्रवर्तन दलों के द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले टैक्सी श्रेणी के वाहन जिनकी उत्तर प्रदेश राज्य का कर जमा करने की देयता बनती है , का उल्लंघन करके कर न जमा करने वाले अट्ठारह वाहनों के विरुद्ध चालान /बंद की कार्यवाही की गई और इस कार्यवाही में 6 वाहनों को सेक्टर 62 D पार्क नोएडा में सीज किया गया। प्रवर्तन की यह कार्यवाही सेक्टर 12 /22, सेक्टर 62 के क्षेत्र में की गई।
यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन ए के पांडे के द्वारा दी गई है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि जनपद के यातायात को अनुशासित करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। अन्यथा की स्थिति में यातायात नियमों का जो वाहन चालक उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उनके लाइसेंस निलंबन करने के साथ-साथ अन्य कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी ।
Share