फ्लैट न देने पर बिल्डर के खिलाफ की जाएगी का र्यावाही

ग्रेनो के सेक्टर गामा-2 स्थित रेरा व ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण ने बायर्स को उनके फ्लैट दिलाने के लिए शुक्रवार को कई बिल्डरों के साथ मीटिंग की। ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण व रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने बिल्डरों को फटकार लगते हुए कहा कि अगर खरीददारों को दिए हुए समय पर फ्लैट नहीं मिला तो बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान कई बिल्डरों ने भी समय पर खरीददारों को फ्लैट न देने की अपनी समस्याएं अधिकारीयों के समक्ष रखी। इस दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बिल्डरों को कोई राहत नहीं दी जाएगी। प्राधिकरण सिर्फ उन बिल्डरों की मदद करेगी जो बिल्डर खरीदारों को फ्लैट समय से देगा। जिन बिल्डरों के प्रोजेक्ट काम अभी तक अधूरा है उनकी कोई मदद नहीं की जाएगी।

आपको बता दें कि सरकार ने खरीदारों की समस्याओं की सुनवाई के लिए रेरा का गठन किया है। ग्रेटर नॉएडा में 4 सितंबर को रेरा का दफ्तर खुलने के बाद से रेरा अध्यक्ष समेत तीन अन्य सदस्य सप्ताह में 4 दिन खरीदारों की शिकायते सुनते हैं।

Share