देश की आजादी का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सि ंह ने कलैक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण और वृ क्षारोपण किया।

जनपद गौतमबुद्धनगर में देश की आजादी का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूम-धाम, उल्लास, परम्परागत एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सरकारी कार्यालयों, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, स्वैच्छिक संस्थानों एवं स्कूल कालेजों में ध्वजारोहण कर सामुहिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये गये और देश के अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुये उन्हें भावभीनी श्रृद्धाजंलि अर्पित की गयी।*

*स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के प्रागंण में सम्पन्न हुआ। डीएम द्वारा निर्धारित समय पर कलेक्टेªट में ध्वजारोहण किया और उसके उपरान्त सामुहिक राष्ट्रगान में भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित सामुहिक सभा की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अपने उद्बोद्धन में सर्वप्रथम देश के शहीदों को नमन करते हुये उन्हें श्रृद्धाजंलि दी और देश के अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुये कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव आजादी मना रहे है। यह अवसर हमें बहुत ही मुश्किलों से प्राप्त हुआ है और हमारे देश के अमर शहीदों द्वारा दशकों तक अंगे्रजो से संघर्ष करने के बाद देश को आजादी मिली।*

*उन्होनें कहा कि आगे इस स्वतंत्रता को मूल रूप में बनाये रखा जाये इसके लिये आज हमें संकल्प लेना होगा कि सरकार के द्वारा सभी वर्गो के लिये जो जनकल्याणकारी योजनायें एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है उन्हें हम सब मिलकर इस प्रकार से संचालित करें कि उनका लाभ सभी पात्र लाभर्थियों को आसानी से शतप्रतिशत रूप से पहुॅचा सकें तभी हमारे देश के अमर शहीदों का सपना साकार होगा। उन्होनें इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आहवान किया कि उनके द्वारा आज संकल्प लिया जाये कि उनके द्वारा जनता के कार्याे को प्रमुखता के साथ करते हुये उनकी समस्याओं का निराकरण समयबद्धता के साथ किया जायेगा, तभी हमारा स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने का सही उद्देश्य पूर्ण होगा।*

*आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा गुंजा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अमूल्य विचार रखें और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर धरम पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित साॅस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। डीएम द्वारा इस मौके पर साॅस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के कार्यक्रम की प्रंशसा की और उनको पुरस्कार भी दिये।*

*इस अवसर डीएम एवं सभी अधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की मंशा के अनुरूप कलेक्ट्रेट प्रागंण में वृक्षारोपण भी किया गया और जिलाधिकारी ने समाज के सभी वर्गो व सरकारी विभागों का यह भी आहवान किया कि जनपद गौतमबुद्धनगर मे व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुये वृक्षारोपण किया जायें, ताकि वृक्षा रोपण करने के लिए जनपद को जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उस निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वृक्षा रोपण किया जा सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन डीएलआरसी भूपेन्द्र कुमार ने किया।*

*इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, नगर मजिस्टेªट ग्रेटर नोएडा गुंजा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, एआईजी स्टाम अखिलेश दूबे, एनआईसी से पवन मंगल आदि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया।-जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।*

Share