ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के हृदय विभाग द्वारा आज विश्व ह्रदय दिवस पर मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह एवम सुप्रसिद्ध मैराथन धावक चैम्पीयन सुनिता गोधारा ने हिस्सा लिया।
इस रेस में लगभग दो हज़ार लोगों ने भाग लिया। मैराथन में प्रथम स्थान पर सचिन भाटी, द्वितीय पर गुलवीर एवं तृतीय स्थान पर दीपक रहे।
आज सुबह तक लोगों का भाग लेने के लिए पंजीकरण चलता रहा जिसमे युवाओं के साथ साथ अन्य वर्गों के लोगों में भी खास उत्साह दिखा | शारदा विश्वविधालय के मेडिकल तथा डेंटल के विद्यार्थिओं के साथ साथ अन्य संकायों के विधार्थी भी खाशे उत्साहित दिखे | इनके अतिरिक्त ग्रेटर नॉएडा में स्थित अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारिओं के साथ भाग लिया जिनमे मुख्य रूप से सी आर पी ऍफ़, सी आई एस ऍफ़, बी एस ऍफ़ थे|
शारदा मिनी मैराथन में आये हुए अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने कहा की हार्ट हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है | हमें उसको स्वस्थ रखने के लिए अपने दिनचर्या में से प्रतिदिन आधा घंटा जरूर देना चाहिए वो भी टहल कर | मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए प्रसिद्ध एशियाइ मैराथन चैम्पियन डॉ सुनीता गोदरा ने कहा की उनको अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की आज मोबाइल के युग में भी छात्र मैराथन के लिए इतने उत्साहित हैं |
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने शारदा अस्पताल को जनता को जागरूक करने के लिए बधाई दिया और प्रबंधन से आग्रह किया की भविष्य में भी इस तरह के जन उपयोगी कार्यक्रम करते रहें | डीआई जी सुनील जून ने सभी को सुभकामना देते हुए कहा की शारदा ग्रुप भविष्य में उनके जवानो के लिए भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करे |
नौ किलोमीटर के इस मिनी मैराथन को ग्रेटर नॉएडा के सचिन भाटी ने सताइस मिनट में समाप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया| समापन भाषण में शारदा ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने घोषणा किया गया की हम आगामी चौदह फ़रवरी को और बड़े पैमाने पर मैराथन का आयोजन किया जायेगा|
इस मैराथन में क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों, संगठनों और छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । ग्रेटर नोएडा की एक्टिव सिटीजन टीम भी इस मैराथन का हिस्सा बनी।
इस मौक़े पर आलोक सिह, हरेन्द्र भाटी, जतन सिह भाटी, राहुल नम्बरदार, आशिश शर्मा, अजब भाटी आदि लोग मौजूद रहे।