कल शाम ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-म्यू 2 में एक डेढ़ साल के बालक की नाली में गिर कर डूबने से मृत्यु हो गई थी. सोसायटी के निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से नाली खुली रहने के कारण इस बालक की मृत्यु हुई है. कल देर रात तक इस प्रकरण को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सामने और परी चौक पर निवासियों ने प्रदर्शन भी किया.
आज इस मामले को संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाशीष पांडा ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार GM प्रोजेक्ट के के सिंह इस मामले की जांच करेंगे और रिपोर्ट मुख्य कार्यपालक अधिकारी को सौंपेंगे. जांच में अगर किसी प्रकार की अधिकारिक लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.