टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा में बदमाशों ने एक कैब चालक से उसकी कार लूट ली। पीड़ित चालक जनवेश पाल ने पुलिस को बताया कि कार में 25 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।
मंगलवार रात को जनवेश ने रेपिडो ऐप से एक युवक की कार बुक की थी। युवक को फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा खैरपुर जाना था। रात करीब 10:30 बजे जनवेश ने लोकेशन पर पहुंचकर दो लोगों को अपनी कैब में बैठाया और नोएडा के लिए निकल गया।खैरपुर पहुंचने पर दो और व्यक्ति कैब में बैठ गए और चलने के लिए कहने लगे। जनवेश ने कहा कि सीएनजी खत्म हो गई है। इसके बाद बदमाश उसे बहाने से सीएनजी पंप पर ले गए और वहां से कार लेकर भाग निकले।
पुलिस ने इस घटना दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित चालक ने बताया कि कार ओला, उबर और रेपिडो के कांट्रेक्ट पर लगी हुई थी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।इस घटना से ग्रेटर नोएडा में अपराध की बढ़ती दर को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस को बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की आवश्यकता है ताकि शहर में अपराध को रोका जा सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।