तांबा के गहने को सोना बताकर किया ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (12 अक्टूबर 2023): बुधवार, 11 अक्टूबर को थाना जारचा पुलिस ने तांबे के गहने को सोने के गहने बताकर धोखाधडी कर 5 लाख रूपये लेने वाले आरोपी भीम सिंह पुत्र लाल सिंह नि0 ग्राम बुटराडा थाना बाबरी जिला शामली उम्र करीब 45 वर्ष को निधावली रोड रजवाहा पुलिस से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से ₹500000, पीली धातु चौननुमा 03 किलो 270 ग्राम, एक पीली धातु टुकड़ा 06 अंगूठी, चार सिक्के सिल्वर रंग, 02 मोबाइल फोन बरामद किये गये है।

पुलिस ने बताया कि 22.08.23 को वादी ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर पीली धातु की वस्तु को सोने की धातु बताकर 5 लाख रुपये ले लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी ने वादी को पीले रंग की धातु की वस्तु वादी को यह कहकर दी गयी थी कि मैं गरीब व्यक्ति हॅू। मेरी बेटी की शादी है मेरे पास कुछ पीली धातु है जिसे मैं गारण्टी के तौर पर आपको दे रहा हूं। आप मुझे 5 लाख रुपये उधार दे दिजिए। पीली वस्तु सोना कह कर दी गई थी परन्तु चेक कराने पर तांबा निकली। वादी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और इस मामले में दोषी आरोपी भीम सिंह को गिरफ्तार किया।।

Share