स्काइलाइन इंस्टिट्यूट में तकनीकी व गैर तक नीकी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

आज ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क स्थित स्काइलाइन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में तकनीकी व गैर तकनीकी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में लगभग विभिन्न विभागों के 65 स्टूडेंट्स ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया ! इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन श्री सण् एलण् वासवानी ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की व विजेताओं को बधाई दी ! कॉलेज के निदेशक डॉ एस एस चौहान ने छात्रों के तकनीकी व प्रबंधन कौशल की सराहना की और कहा कि पोस्टर प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों को तकनीकी विशलेषण संशलेषण और जानकारी के मूल्यांकन सहित अपने कौशल को दर्शाने का अवसर प्राप्त होता है ! प्रतियोगिता की समन्वयक डॉ सरिता चौधरी व सह समन्वयक प्रो कनुप्रिया ने प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्या उद्द्येश्य उन्नत शिक्षण प्रोद्योगिकी वैज्ञानिक सोच और तकनीकी के नवविचार की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए किया गया ! इस तरह के आयोजन नवोदित प्रबंधकों और इंजिनियरस को प्रतिस्पर्धा करने के लिए विचारों को आदान प्रदान करने के लिए अवसर प्रदान करतें हैं !रंगीन पोस्टर रचनात्मक विचार और तकनीकी क्षेत्र में नए अनुसंधानों के मोहक चित्रण बहुत ही प्रभावशाली थे और सभी उपस्थितगनो ने छात्रों की कलात्मक व तकनीकी प्रस्तुति की प्रशंसा की !इस अवसर पर डा मनोज अग्रवाल डा सुधीर कुमार सिंह व श्री मनमथ राउत सहित लगभग 500 छात्र व शिक्षकगन उपस्थित थे !

Share