कत्थक नृत्य की मनोहारी प्र्रस्तुतियों से झूम उठा डी पी एस

ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल में डी पी एस सोसाइटी एवं शास्त्रीय कलाओं को समर्पित संस्था ष्स्पिक मैके ष् के संयुक्त तत्वावधान में ष्विरासत दृ 2016 ष् का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना महुआ शंकर ने व्यावहारिक उदाहरणों के साथ रोचक शैली में अपनी कत्थक प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों को मंत्र दृ मुग्ध कर दिया। उन्होंने सर्वप्रथम माँ सरस्वती वंदना से वातावरण को भक्तिमय किया र्ी उसके उपरांत धड़कनों व तीन ताल में समानता दिखाकर विद्यार्थियों पर अपना गहरा प्रभाव छोड़ा। उसके उपरांत बच्चों के स्तर पर जाकर सब्ज़ीवार्ले माँ के द्वारा बच्चे को रसगुल्ला खिलाने जैसे उदाहरणों द्वारा उन्होंने कत्थक की शास्त्रीय बंदिशों को बच्चों तक पहुँचाया। उनके साथ तबले पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पंडित मिथिलेश र्झा सितार पर जनाब फ़तह अली ख़ान र्ी हारमोनियम व गायन पर ज़ोएब हसन तथा पढ़ंत पर श्रीमती नुपूर शंकर संगत की ।अपने संबोधन में महुआ जी ने कहा कि शास्त्रीय कलाओं के सामने आज चुनौती अवश्य र्है किंतु यदि विद्यालयों में शास्त्रीय कलाओं का प्रशिक्षण बिल्कुल व्यावहारिक व रोचक शैली में दिया जाएर्ी तो बच्चे उसे आनंद लेकर ग्र्रहण कर सकेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि आज कत्थक नृत्य अपने आप में जीवन से जुड़े हर भाव को सिमेटे हुए है।उन्होंने विद्यार्थियों से इस पवित्र धरोहर को अपनाने का आह्वान भी किया ।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी जी ने कहा कि ऐसे शास्त्रीय कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहरों से जोड़ते हैं और इन कलाओं के प्रति उनके मन में अनुराग जगाते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में श्री महुआ सहित सभी आगंतुक कलाकारों का आभार भी प्रकट किया।इस अवसर पर संगीत विभागाध्यक्ष श्री सतीश गुर्प्ता देवनाथ शंकर्री सोनम मिर्श्रा अलका श्रीवास्तर्वी सताराम बोर्रो हिमांशु मिर्श्रा संगीत जोर्शी पियाली र्डे सुषमा मेर्ती अनुराधा शर्र्मा पापिया घोष र्ी ए चिरु एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख श्रीमती अलका श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया

Share