सादोपुर में प्राधिकरण ने दिलाई स्वच्छता के प्रति शपथ

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सादोपुर गांव स्थित तपोभूमि विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता से जुड़ी सहयोगी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों व बच्चों को खुले में शौच न करने की सीख दी गई। खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। अपने आस-पास स्वच्छता रखने व बच्चों को हाथ धुलने के तरीके बताए गए। ग्रामीणों को स्वच्छता रखने व खुले में शौच न जाने के लिए शपथ भी दिलाई गई। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम सलिल यादव ने ग्रेटर नोएडावासियों से अपने आसपास सफाई रखने व शौच के लिए शौचालय का ही उपयोग करने की अपील की। इसके अलावा प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान से जुड़ी दूसरी संस्था एआईआईएलएसजी ने सेक्टर सिग्मा वन में सफाई कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 के बारे में बताया गया। निवासियों को 3 आर (रीयूज, रिड्यूस और री-साइकिल ) के जरिए कूड़े की समस्या को कम करने और सफाई कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचाव की भी जानकारी दी गई।

Share