ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण किया तो लगेगा जुर्माना, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने दी चेतावनी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में अगर किसी ने ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण किया है तो उसके खिलाफ प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कमेटी बनाकर सभी ग्रीन बेल्ट की मौके पर जाकर पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा करने वालों से प्राधिकरण जुर्माना वसूल करेगा।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कार्यालय आदेश जारी कर सेक्टरवार व बिल्डर प्रोजेक्टवार का मुआयना कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने परियोजना, उद्यान व नियोजन विभाग की चार से पांच टीमें बनाने को कहा है। प्रत्येक दिन कम से कम एक सेक्टर या बिल्डर प्रोजेक्ट का मुआयना करने को कहा है। अगर किसी सेक्टर या बिल्डर प्रोजेक्ट के आसपास ग्रीन बेल्ट पर अवैध कब्जा मिलता है तो टीम उसे तत्काल खाली कराएगी। साथ ही जब से उस ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण हुआ है, तब से अतिक्रमण करने वाले से जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस विशेष अभियान की नियमित निगरानी प्राधिकरण के दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी करेंगे। जरूरत पड़ी तो अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। सीईओ नरेंद्र भूषण ने इस फैसले पर शीघ्र अमल करने के निर्देश दिए हैं।

Share