ग्रेटर नॉएडा (04/04/19) सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण राजकीय इंटर कॉलेज होशियार पुर ,नोएडा में दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी बी एन सिंह ने 20 कमरों में पावर पॉइंट पर दिए जा रहे प्रशिक्षण और ई वी एम की हैंड्स आन ट्रेनिंग का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षण ले रहे मतदान कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि सभी मतदान अधिकारी मतदान स्थल पर निष्पक्षता के साथ शान्ति पूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करें। निर्भीक होकर निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान की कार्यवाही कराए। दिए जा रहे प्रशिक्षण को भलीभांति समझ ले। समय से अपनी ड्यूटी करे। ।अनिल कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कमरों में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन कर कहा कि 10 अप्रैल को प्रातः 7बजे फूल मंडी पर पहुच कर सामग्री समय से प्राप्त करे। सभी मतदान अधिकारी आपस मे मोबाइल नंबर इंटरचेंज कर ले आपसी सामंजस्य बनाए। शैलेन्द्र भाटिया पी सी एस ने 20 कमरों में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन किया और स्वम प्रशिक्षण दिया। इन्होंने बताया कि सभी पीठासीन अधिकारी मॉकपोल डिलीट कर मशीन का टोटल शून्य कर दे तथा वास्तविक मतदान शुरू होने से पूर्व मशीन का टोटल शून्य है, यह सुनिश्चित करे। पोलिंग पार्टी टीम भावना के साथ कार्य करे
श्री भाटिया ने पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय के द्वारा किये जाने वाले कार्यो को बताया। ।श्री भाटिया ने बताया कि इस वर्ष फ़ोटो मतदाता पर्ची के साथ मतदाता पहचान पत्र या 11 अन्य पहचान पत्रो में एक को मतदान के समय लाना जरूरी है। इसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, बैंक की पास बुक, आदि शामिल है। इन्होंने वी वी पैट के कार्य करने की प्रणाली के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि वी वी पैट और बैलट यूनिट एक साथ वोटिंग कंपार्टमेंट में रखे जाएंगे। इसके ऊपर कोई बल्ब, हैलोजन आदि न लगाएं। मतदान के शुरू होने पर प्रत्येक मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठा मतदाता रजिस्ट्रार 17ए पर मतदान अधिकारी प्रथम लेंगे, अवश्य देख ले।मतदान के उपरांत वोटर एकाउंट 17सी सभी पोलिंग एजेंट को भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रारूप पीएस5 पर कुल मतदाता,कुल हुए मतदान, पुरूष मतदान, महिला मतदान को भर कर जमा करें। श्री भाटिया ने बताया कि चार तरह के लिफाफों में सामग्री पैक कर जमा कराई जाएंगी। प्रथम पैकेट हरे रंग के सांविधिक लिफाफा का होगा जिसमें 05 तरह की सामग्री रखी जायेगी, दिवतीय लिफाफा पीले रंग का असंविधिक होगा जिसमें 11 प्रकार की सामग्री रखी जायेगी। तृतीय लिफाफा भूरे रंग का होगा जिसमें 07 प्रकार की सामग्री रखी जायेगी। चौथे लिफाफे में बची हुई सामग्री रखी जायेगी।ई वी एम के सीलिंग और बरते जाने वाले सावधानियों के बारे विस्तार से समझाया तथा आयोग के निर्देशों का कठोरता से अनुपालन करने के लिये कहा। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।