निजी स्कूलों की फीस नियतन कानून 2018 को लागू कराने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट पर दिया जाएगा धरना

निजी स्कूलों की फीस नियतन कानून 2018 को लागू कराने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट पर दिया जाएगा धरना
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पारित स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (फीस का नियतन) अधिनियम 2018 के तहत सत्र 2018-19 के लिए निजी स्कूलों को सत्र 2015-16 की फीस को आधार मानते हुए नए फीस की गणना कर फीस का निर्धारण करने का कानून पास किया गया है। स्कूल अपनी वेबसाइट पर इस नई फीस को नियतन कर अपलोड करते हुए सभी अभिभावकों को अवगत कराना है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने 03 नवम्बर 2018 को स्कूल प्राचार्यो से मीटिंग कर 15 दिनों के अन्दर फीस नियत करते हुए अपने अपने स्कूल की वेबसाईट पर अपलोड करने का आदेश भी दिया था परन्तु कुछ स्कूल ही फीस नियत कर अपने स्कूल की वेबसाइट पर फीस अपलोड किए। जबकि अधिकांश स्कूल अभी भी अपने-अपने तरीके से अतिरिक्त फीस वसूली जारी रखे हुए है।
नए फीस नियतन कानून को लागू करवाने के लिए आगामी सोमवार को सुबह 10:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय, सूरजपुर में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा तत्पश्चात मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेंगे।
इस क्रम मे आज विभिन्न संगठनों की मीटिंग रामपुर जागीर, बीटा 1 ग्रेटर नोएडा मे हुई।  आंदोलन को एक्टिव सिटीजन  टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने कहा कि फीस तुरंत वापस हो।  नवीन भाटी अध्यक्ष आरडब्लुए अल्फा 2 ने कहा कि प्रशासन  के गठजोड़ से फीस वापस नहीं हो रही है। विभिन्न संगठन  गोल्डेन फेडेरेशन आफ आरडब्लूए, सेक्टर के आरडब्लूए, जन अधिकार सेवा समिति, प्रगतिशील जन आंदोलन सहित कई अन्य सामाजिक संगठनो ने समर्थन दिया है। इस अवसर पर अनिल चेची, संदीप भाटी, मनवीर सिह, गोपाल जी, नीरज सिघल, महावीर सिह, शंहशाह, राहुल सेठ, नरेन्द्र भाटी उपस्थित रहे।
Share