ग्रेनो के पूर्वांचल सिल्वर सिटी में डॉक् टर सुनैना फिजियोथेरेपी क्लीनिक का उदघाटन

(11/03/2018) :

ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर पाई – 2 के पूर्वांचल सिल्वर सिटी – 2 में डॉक्टर सुनैना फिजियोथेरेपी क्लीनिक का उदघाटन आज यंहा पर मुख्य अतिथि श्री तेज पाल नागर , विधायक दादरी के कर कमलो के द्वारा हुआ I इस अवसर पर जी०एन०आई०ओ०टी कॉलेज के निदेशक डा. रोहित गर्ग, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान श्री. अजय तोंगर, पूर्व प्रधान श्री कर्मवीर जी, पूर्व प्रधान कुवर हरभान सिंह जी, कोषा अध्यक्ष के० के० अग्रवाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ के संघ चालक संतोष जी एवं प्रान्तीय मीडिया प्रभारी डॉक्टर राजदेव तिवारी तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियो की गरिमामयी उपस्थिति रही I

उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि ने कहा कि फिजियोथेरेपी क्लिनिक में इस तरह की विशेषज्ञता वाली सुविधायें लोगो की उनके स्वास्थ्य से जुड़ी चिंतायो का निराकार करने में मील का पत्थर साबित होंगी I मै अस्पताल के उद्घाटन का गवाह बनकर बहुत खुश हूँ तथा इस क्लिनिक से पूरे ग्रेटर नॉएडा के लोगो को लाभ पंहुचेगा I उन्होंने सोसाइटी के सभी माताओ बुजर्गो एवं कार्यक्रम में आये सभी अतिथियो को उन्हें मान और सम्मान देने के लिए आभार व्यक्त किया I

डॉक्टर सुनैना ने बताया कि इस क्लिनिक में उपचार-उन्मुखी सेवायों नयूरोलोजिकल डिसऑर्डर, जॉइंट रिप्लेसमेंट एक्सरसाइजेज, पैरालिसिस ,फेसिअल पाल्सी के अलावा लोगो को शिक्षित और जागरूक बनाने ,भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है तथा क्लिनिक में हर प्रकार की सुख सुविधाए उपलब्ध है I

रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान श्री. अजय तोंगर ने विधायक का स्वागत करते हुए कहा कि इस क्लिनिक से पूर्वांचल इस सोसाइटी के निवासियों को सस्ती तथा आधुनिक सुविधाओ का लाभ मिलेगा तथा उन्हें दूर नही जाना पड़ेगा I

कार्यक्रम के अंत में डा. रोहित गर्ग ने सभी गन्मान्य व्यक्तियो का आभार ब्यक्त करते हुए बताया की डॉ सुनैना 16 वर्षो से इस क्षेत्र में कार्यरत है एवं अपने उच्च सतरीय शिक्षा, इलाज एवं सेवाओ के लिए जानी जाती है I साथ ही उन्होंने रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी, पूर्वांचल सिल्वर सिटी – 2 के सभी सदस्यों, मेंटेनेंस ऑफिस एवं सिक्यूरिटी स्टाफ के सभी कर्मचारीओ का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद् किया

Share