मतदाता को जागरूक बनाने हेतु जिले में कार् यक्रम आयोजित

भारत निर्वाचन आयोग एवं जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान मतदाता को जागरूक बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए गया हैं इसी श्रंखला में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी राजपाल सिंह ने भारत में लोकतंत्र की महत्ता तथा लोकतंत्र में मतदाता की अहम् भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता लोकतंत्र की आत्मा के स्वरूप है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है । अतः समस्त मतदाताओं को होने वाले मतदान के दौरान अपने मत का प्रयोग अवश्य रुप से करना चाहिए, ताकि भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत बन सके। इस अवसर पर तहसीलदार अभय कुमार सिंह के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए और उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आगामी 31 जनवरी तक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अतः जिनकी आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फॉर्म 6 भरते हुए अपने बीएलओ को आवश्यक रूप से उपलब्ध करा दें ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। कार्यक्रम में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर के छात्र- छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सुनील दत्त मुदगल, खण्ड शिक्षा अधिकारी जेवर एवं श्याम जीत शाही नायब तहसीलदार जेवर एवं श्री मती दीप्ति शर्मा, प्रधानाचार्य प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर एंव स्कूल के अध्यापक उपस्थित रहे तथा जेवर शहर एवं जेवर तहसील के बीएलओ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया।

Share