एमएसएक्स मॉल ग्रेटर नॉएडा में आयोजित हुआ फैशन शो, पारम्परिक वेशभूषा की दिखी झलक !

01 अकटूवर को कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए ‘फैशन शो" का आयोजन शहर के MSX mall , साईट – 4 ग्रेटर नोएडा में किया गया, इसमें प्रतियोगी अलग -अलग राज्यों के पारम्परिक वेशभूषा के साथ जब एक साथ रैम्प पर कैट वाक की तो पूरा भारत एक ही मंच पर दिखा। इसमें कुमारी परी,दक्षिता भारद्वाज,मान्या,मास्टर जॉनी, शौर्य एवम् शशांक चौधरी इत्यादि ने भाग लिया।


एरो मीडिया के सौजन्य से ऐरो मीडिया के निदेशक कमल श्रीवास्तव ने बताया ग्रेटर नोएडा में पहली बार ऐसा फैशन शो आयोजित किया है जिसमें नृत्य ,नाटक ,गायन, वाधय संत का मंचन भी हुआ |
आयोजक कमल श्रीवास्तव ने बताया आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना जहाँ वो अपना टैलेंट प्रस्तुत कर सकें और फैशन शो के जरिये अपने वेशभूषा से रूबरू हों। विजेताओं को कैश प्राइज,ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये गएे।


इसमें विशेष सहयोग मैडम अंशु श्रीवास्तव, मैडम अनामिका चौधरी,डॉक्टर शशिकला,मैडम अंतिमा शर्मा (सीनियर कोरियोग्रफर & मेंटर) एवम् अंकित,सुधीर(सहयोगी कोरियोग्रफर & मेंटर), शंभू एवम् आलोक ने दिया। मुख्य अतिथि सुश्री श्वेता डागर(मिस वर्ल्ड वाइड, सुपर मॉडल २०१७) माननीया जज़ सुश्री दुर्गेश्वरी एवम् श्री कमलेश चौधरी,श्री विक्टर जॉन श्री सचिन खटाना जी रहे।

Share