ग्रेटर नॉएडा रोटरी क्लब ने “वाश इन हैंड प्र ोजेक्ट” के तहत करवाया शौचालय सहित वाश स्टेशन का निर्माण

रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा संचालित रोटरी पाठशाला ( रोटरी आदर्श स्कूल )
में झुग्गी झोपड़ीयो में रहने वाले गरीब परिवारों के 100 से अधिक बच्चो को बैसिक शिक्षा दी जा रही है। स्कूल में बच्चों के हाथ धोने के लिये स्टेशन व टॉयलेट बनाकर आज बच्चों को समर्पित किया गया। रोटरी इंटरनैशनल ने पूरे भारत में बच्चों को डायरिया से बचाने के लिये व स्वच्छ्ता अभियान के अंतर्गत वॉश इन हैंड प्रोजेक्ट चलाया हुआ है। मुख्य अतिथि सर्वेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत रोटरी द्वारा भारत में लगभग 10000 से ज्यादा स्कूलों में इस प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष प्रीती अग्रवाल ने बच्चों को साबुन से हाथ धोने का तरीका समझाया तथा घर पर भी खाना खाने से पहले हाथ धोने के लिये आग्रह किया।
इस अवसर पर एम पी सिंह ,सौरभ बंसल, विनोद कसाना, के के शर्मा ,अमित राठी, आशुतोष अग्रवाल, व निखिल गर्ग उपस्थित रहे।

Share