ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही कर्ज से मु क़्त होगा – सीईओ देबाशीष पंडा

ग्रेटर नोएडा -प्राधिकरण इस वक़्त कर्ज में काफी डूबा हुआ है कर्ज का ब्याज बहुत जायदा है इससे उबरने के लिए कुछ योजनाओ को रोका जायेगा , जबकि कुछ नई योजनाओ को लाया जायेगा , ये कहना है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी देबाशीष पंडा ,
कार्यभार ग्रहण करने के बाद TEN NEWS से बात करते हुए कहा यूनिवर्सिटी,कॉलेज ,स्कूल और अस्पताल को प्राधिकरण अपने धन से चला रहा है। अब जल्द ही इन्हे अलग किया जायेगा ताकि ये अपना खर्चा स्वय ही वाहन कर पाए ,उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा ये है कि जायदा से जायदा कैसे प्राधिकरण की आय को बढ़ाया जाए ताकि कर्ज से बहार निकला जा सके उन्होंने कहा कि बिल्डरों के लिए लाई गयी सेटेलमेंट योजना के तहत वापस ली गई जमीन का उपयोग का धन एकत्रित करने पर जोर रहेगा , बताते चले प्राधिकरण पर करीब 7 हज़ार करोड़ का कर्जा है।
सीईओ देबाशीष पंडा ने कहा वित्तीय हालत खस्ता होने के कारण फिलहाल प्राधिकरण नाईट सफारी ,कन्वेंसन सेन्टर जैसी कई योजनाओ को बंद कर सकता है ,जब प्राधिकरण के पास पर्याप्त धन होगा तो ये योजनाओ को दोबारा शुरू कर सकता है.

Share