नेफ़ोमा बेनर तले खरीददारो ने मोरफ़स पत्रिका बिल्डर की साइट पर किया धरना प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्स्टेंशन) घर की राह और बार बार बिल्डर के द्वारा दिए जा रहे गलत आश्वासन से परेशान सैकडो फ़्लेट खरीददारो ने उत्तर प्रदेश में नए बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी से गुहार लगाते हुए मोरफ़स पत्रिका बिल्डर की साइट पर सान्केतिक धरना कर अपना गुस्सा निकाला और योगी जी घर दिला दो के जमकर नारे लगाए

मोरफ़स पत्रिका डायरेक्टर द्वारा जब भी पह्ले मीटिग की गई बार बार आश्वासन ही दिया गया जिससे बायर्स का सब्र का बान्ध टूट गया, और आज सैकडो खरीददार साइट पर खडॆ होकर बिल्डर के खिलाफ़ नारे लगाये, कई महिलाओ और बच्चो ने भी कडी धूप मे खडे होकर अपना विरोध दर्ज कराया

नेफ़ोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया बिल्डर्स द्भारा फ़्लेट खरीददारो से लगभग एक साल से मीटिग का दौर चल रहा है फ़्लेट खरीददारो को मनेजमेन्ट गलत वादे करके धोखा दे रहे है, साइट पर काम बहुत धीमी गति से चल रहा है, हर बार पोजेशन की नई तारीख दी जाती है फ़्लेट बायर्सघर की किस्त और घर के किराए से पहले ही परेशान है, बिल्डर्स को फ़्लेट बायर्स की मजबूरी समझते हुए प्रोजक्ट को जल्द ही कम्पलीट करना चाहिए, अगर प्रोजक्ट को जल्द ही कम्पलीट नही किया गया तो बडे स्तर पर धरना किया जायेगा और बिल्डर साईट पर कन्ट्रक्शन क्वालिटी का बिल्कुल भी ध्यान नही रख रहा है सरिया बारिश मे खुले मे पडा हुआ है चिनाई मे कच्ची ईट का ईस्तेमाल किया किया जा रहा है

डा० अभिशेक ने बताया २०१३ घर बुक किया था २०१५ मे घर की पोजेशन मिलनी थी लेकिन आज भी पोजेशन का कही नाम नही है, सिर्फ़ दिवारे खडी करके पेसे ले लिए है वही एक और फ़्लेट बायर्स राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि बिल्डर अपना पैसा दूसरी जगह लगा देते है और अब हमसे कहते है हमारे पास पैसे नही है ओर हमसे ९५ % पेमेन्ट लेकर आगे कोई काम नही कर रहे है

धरने मे सैकडो फ़्लैट आँनर्स शामिल हुए जिन्होने मोरफ़स पत्रिका फ़्लेट बुक किया है सर्व श्री राकेश कुमार, आशी़स जैसवाल, पंकज वर्मा, डा० जितेश, आलोक कुमार सिह, वर्मा नेफ़ोमा टीम से दिनेश ठाकुर, शेलेन्द्र बर्नवाल, गौरव अग्रवाल आदि

Share