चुनाव के बाद जेवर विधान सभा प्रत्याशी ठाकु र धीरेन्द्र सिंह अपने समर्थको के साथ चर्चा क रते

भाजपा प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह ने चुनाव प्रचार और मतदान के लिए जी-तोड मेहनत के बाद आज दिनांक 12 फरवरी 2017 को प्रातः से ही रबूपुरा स्थित अपने आवास पर आने जाने वाले लोगों से सलाह मशविरा के बाद सभी से अपील की कि ’’कोई भी कार्यकर्ता किसी दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार अथवा अशोभनीय शब्द का प्रयोग न करें।’’ आने जाने वालों को आभार व्यक्त करते हुए धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’जोे सहयोग और प्यार इस क्षेत्र की जनता ने मुझे दिया है वह मेरे ऊपर कर्ज है, जिसे विकास और सम्मान के रूप में वापिस किया जायेगा। जाति व धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने वाले जेवर क्षेत्र के मतदाताओं ने उन ताकतों को करारा जबाव दिया, जो जाति और धर्म की राजनीति करते है।’’
मिलने वालों में प्रमख रूप से समरदीन प्रधान जी, जमील प्रधान जी, शमशाद भाटी, बाबू, इन्दरजीत कसाना, वहीद प्रधान जी, हिफजुर्रहमान, नसीर खांन, हाजी दीनू, हाजी नसीर खां, लाला बरूआ प्रधान जी, बच्चू प्रधन जी, राजवीर नेता जी, राम सिंह नेता जी, आश मौहम्मद नेता जी, राकेश नम्बरदार, राजेन्द्र प्रधान जी, भीमकरन सिंह, सलीम खांन, जब्बार, लियाकत अली, रनवीर सिंह, प्रदीप शर्मा, शकील, विष्णुदत्त शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, यादराम सिंह, मौ0 शाह आलम, अब्दुल मजीद सलमानी, शाह हुसैन, प्रदीप चैधरी, चमन सिंह, राजू अत्री, अरविन्द प्रधान जी, शाहनवाज, भोलू शर्मा, मनीराम शर्मा, योगेश चैधरी, मौज्जम खांन, नानक जाटव आदि सैंकडों लोग मौजूद रहे।

Share