गौर यमुना सिटी में प्रो कॉर्पोरेट लीग सीजन 7 का हुआ आगाज

ग्रेटर नॉएडा के गौर यमुना सिटी में प्रो कॉर्पोरेट लीग सीजन 7 का हुआ शुभारम्भ। जिसमे पूर्व क्रिकेटर अंशु मान ने लीग ओपनिंग सेरेमनी के दौरान गौर यमुना सिटी में चीफ गेस्ट बतौर में शामिल साथ ही 50 कप्तान ने लिया हिस्सा गौरसॉन्स ग्रुप के मैनेजिन डायरेक्टर मनोज गौर ने कहा की कॉर्पोरेट जगत के लोगो को बढ़ावा देने के लिए प्रो कॉर्पोरेट लीग से जुड़ा हु। आयोजक सचिन गुप्ता ने बताया 7 जनवरी से लीग शुरू होगी। फाइनल मैच 21 मई को खेला जायगा। वीकेंड पर होने वाले मैच गौर यमुना सिटी और डेल्ही एनसीआर के ग्राउंड पर खेले जायगे। लीग में 250 मैच खेले जाने है। आयोजक सचिन गुप्ता ने बताया यह लीग देश में पहली बार बड़ी कॉर्पोरेट लीग है। इसमें एचसीएल, जेनपैक्ट ,एनआईआईटी ,स्पाइस जेट ,ऑप्टम फ़ीस समेत 96 टीम हिस्सा ले रही है। क्रिकेट से प्लेयर्स का मानसिक और शारारिक विकास होता है। भागदौड़ भरे जीवन में खेलो का काफी महत्व है। प्रो कॉर्पोरेट लीग नौकरी और corporate के लिए बहतर ऑप्शन है। इससे बॉडी फिट और मानसिक रूप से मजबूत होता है। प्रो कॉर्पोरेट लीग का आयोजन होता रहना चाइए। साथ ही प्रो कॉपोरेट लीग के आयोजन को सरकार को भी बढ़ावा देना चाइए। यह कहना है पूर्व क्रिकेटर अंसुमांन गायकवाड़ का। ये सोमवार को दनकौर स्तिस्थ गौरसिटी ग्राउंड पर प्रो कॉपोरेट लीग सीजन 7 की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। इस दौरान प्रो कॉर्पोरेट लीग सीजन 1-6 में बहतरीन प्रदर्शन करने वाले 28 प्लेयर्स को अवार्ड देकर नवाज गया।

विनर

सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज - कपिल मेहता (976 रन) स्पाइसजेट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज - आलोक रंजन (47 विकेट) एचसीएल बेस्ट हरफनमौला खिलाड़ी - कपिल मेहता - (976 रन और 32 विकेट) सबसे प्रेरणादायक captain- डेनिश इरशाद (जेनपैक्ट) बढ़ती प्रतिभा 2016 - इशान पसरीजा (जेनपैक्ट)

लीग के सीजन 7 में डेल्ही एनसीआर समेत देशभर से एचसीएल जेनपैक्ट समेत 96 टीम हिस्सा ले रही है।इस मौके पर बतौर गेस्ट विपिन मोदी (President, Sales) संजीव वार्ष्णेय (VP, Sales, Gaursons Group), Pooja , सरफराज सिद्दकी , रूपम सोंधी , राजीव मिश्रा मौजूद रहे

Share