बीटा १ सेक्टर के पार्क एवं स्ट्रीट लाइट व स फ़ाई के सन्दर्भ में .

बीटा १ के पार्को की हालत दयनीय होती जा रही है । बारिश के मौसम के बाद शायद ही पार्को में पानी लगाया गया हो जिसकी वजह से पौधे सूखते जा रहे है। पार्को के ठेकेदार काम में अत्यधिक लापरवाही बरत रहे है और जब जब अधिकारियों का दौर होता है लीपापोती करके काम चला देते है।इस सन्दर्भ में पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जाए चूका है पर कार्यवाही के नाम पर शुन्य ही रहता है।

स्ट्रीट लाइट भी लगभग ५० प्रतिशत की संख्या में बंद पड़ी है जिसकी वजह से असुरक्षा की भावना सेक्टरवासियों में रहती है। शाम होते ही महिलाये एवं बच्चे अपने घरों से निकलने में डरते है। आपसे निवेदन है की तत्काल इन समस्याओ पर कार्यवाही का कष्ट करें जिससे सेक्टर वासी एक हरे भरे एवं सुरक्षित वातावरण में रह सके। सेकटर बीटा १ मे सही समय पर न तो झाड़ू लग रही है न ही गारवेज उठ रही है सेकटर बीटा १ मे झाड़ू हर बीलाक मे तीसरे दिन लगती थी जो अब नहीं लग रही है मेरा सुपरवाईजर रोबिन जी ओर ठेकेदार से निवेदन है की इस समस्या को जल्द से दुर कराया जाए अगर सेकटर बीटा १ मे साफ़ सफ़ाई सही नहीं हुयी तो हम सभी सेकटर वासी सी ई ओ दीपक अग्रवाल जी से इसकी सिकायत करेंगे ओर मे ठेकेदार को ये बता देता हु की आप सेकटर की तरफ़ ध्यान नहीं दे रहे हो न कभी सेकटर मे आकर देखते की सेकटर बीटा १ मे साफ़ सफ़ाई हो भी रही है या नहीं आप सेकटर बीटा १ मे तभी दिखते हो जब प्राधिकरण के अधिकारियों का दोरा होता सेकटर वासियो की बहुत सिकायत आ रही है आप इस समसया को जल्द से जल्द ठीक कराए आपकी अति कृपा होगी।

Share