दादरी तहसील के अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही, 5.94 करोड़ रुपए की वसूली की गई

उप जिलाधिकारी दादरी अंजनी कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह, नायब तहसीलदार आरती यादव के द्वारा राजस्व वसूली के लिए निरंतर रूप से शक्ति के साथ अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
दादरी तहसील के अधिकारियों द्वारा आज बड़ी उपलब्धि प्राप्त करते हुए Maintenance DMRC से ELECTRICITY DUE का 5.94 crore रुपए वसूल किया गया है। तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह ने बताया है कि तहसील के बकायेदारों के विरुद्ध विभागीय अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि बकायदार अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध वसूली की कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Share