आई.टी.एस. मोहन नगर, यू. जी. कैंपस के छात्र करेंगे विदेश भ्रमण

आई. टी. एस. मोहन नगर, यू. जी. कैंपस के बी.बी.ए. तथा बी.सी.ए. के छात्र अब विदेश भ्रमण के लिए जायेंगे I विदेश टूर को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है यह टूर मलेशिया के लिए 25 नवम्बर को रवाना होगा तथा 30 नवम्बर तक छात्र विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करेंगे जिसमे इंडस्ट्री विजिट , पुत्रा बिज़नस मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी विजिट, गेस्ट लेक्चर, इत्यादि शामिल है।

आई. टी. एस. मोहन नगर प्रतिवर्ष सिंगापुर, दुबई, मलेशिया, भूटान, थाईलैंड इत्यादि जैसे देशों में अपने छात्रों को अन्तराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न आयामों को जानने व समझने हेतु स्टडी अब्रॉड टूर के लिए भेजता रहा है छात्रों के साथ टूर पर जा रही प्रोफेसर चंदा जैन ने बताया कि यह भ्रमण छात्रों में अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बिज़नस के आधारभूत तत्वों को समझने में मदद करेगा I जिससे छात्र भविष्य में इसका लाभ उठा सकेंगे I

आई. टी. एस. द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, यू. जी. कैंपस की निदेशिका डा. विद्या सेखरी तथा वाईस प्रिंसिपल प्रोफ़. नैंसी शर्मा ने टूर पर जा रहे सभी छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी I

Share