आंगनबाड़ी केंद्रों पर बांटा गया पुष्टाहा र

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पूरे महीने का पुष्टाहार एक साथ अर्थात 3 किलो प्रति लाभार्थी की दर से वितरित किया गया। पूर्व व्यवस्था के अनुसार माह की 5,15 और 25 तारीख को आंगनवाड़ी केंद्रों से प्रत्येक लाभार्थी को 1 किलोग्राम पुष्टाहार वितरित किया जाता था। किंतु शासन ने यह व्यवस्था परिवर्तित करते हुए पूरे माह का पुष्टाहार एक साथ देने का निर्देश जारी किया। ततक्रम में जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों से एक बार ही पुष्टाहार दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह द्वारा बताया गया कि आज पूरे जनपद में 25943 गर्भवती धात्री महिलाओं एवं 49236 बच्चों को पोषाहार वितरित किया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस माह पोषाहार की मात्रा में पुनः परिवर्तन किया गया है। गर्भवती महिलाओं को अब 1 किलोग्राम के पैकेट के स्थान पर प्रीमिक्स लड्डू का पैकेट 1350 ग्राम, मीठा दलिया का पैकेट 1200 ग्राम, और नमकीन दलिया का पैकेट 1120 ग्राम का किया गया है।

Share