जी.एल. बजाज में दो द्विवसीय संचार और कम्प्य ूटिंग प्रणाली पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आयोजन

7 और 8 सितम्बर 2018 ग्रेटर नोएडा, नाॅलेज पार्क स्थित जी.एल. बजाज संस्थान कें
आई.टी. विभाग, में द्वारा दो द्विवसीय संचार और कम्प्यूटिंग प्रणाली पर अंतराष्ट्रीय
सम्मेलन आईसीसीटी 2018 का आयोजन हुआ।

अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्वघाटन डाॅ नीरज शर्मा, एडवाइसर, डीएसटी नई दिल्ली ने द्वीप प्रज्वलन से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमवीर सिंह, फारेन्सिंक लैब, ब्म्त्ज्.प्द, मिनिस्ट्री आॅफ इलेक्ट्रो एण्ड इन्फोरमेशन टेक्नोलाॅजी, भारत सरकार नई दिल्ली एवं संस्थान के निदेशक डाॅ. राजीव अग्रवाल, प्रोए.के. मिश्रा, ऍमननआईटी इलाहाबाद, प्रो. एम.के. सोनी डत्प्न् प्रो. सुनील कुमार खत्री, निदेशक अमिटी इंस्टीटयूट आॅफ इन्फोरमेशन टेक्नोलाॅजी, आई.टी. विभाग के प्रो. एण्ड हेड डाॅ. पी.सी. वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।

जी.एल. बजाज संस्थान में सम्पन्न हुई अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में 100 से ज्यादा शोध
पेपर, विभिन्न काॅलेजो एवं शोध संस्थानों जैसे पंजाब टेकनिकल यूनिवर्सिटी , जेएनयू , इसरो आदि द्वारा आये जिसमें से उच्च गुणवत्ता एवं प्लेजरिज़म द्वारा केवल 55
शोध पत्र का चुनाव किया गया।

श्री ओमवीर सिंह द्वारा छात्रों को साइबर सुरक्षा के बारे में बताया गया साथ ही प्रो. ए.
के. मिश्रा द्वारा हैकिंग, एवं उससे सुरक्षा के बारे में बताया गया, प्रो. सुनील कुमार
खत्री द्वारा आर्टिफिसियल न्यूरल नेटवर्क पर व्याख्यान दिया गया। उसके बाद शोध छात्रों
एवं छात्राओं द्वारा अपने शोध कार्य पर व्याख्यान दिया।
आये हुये अतिथियों का डाॅ. पुष्पा चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

Share