आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज ग्रेटर नोएडा में फैकल्टी डैवलपमैंट प्रोग्रामों का हुआ शु भारम्भ

आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज ग्रेटर नोएडा में डाॅ. ए.पी.जे.ए.के. तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा प्रायोजित एक सप्ताह (09 से 13 जुलाई 2018) तक चलने वाले ’’इन्टरनेट आॅफ थिंगस एण्ड एपलिकेशन’’ तथा ’’रिसेन्ट ट्रेंडस इन इलेक्ट्राॅनिक सर्किट्स एण्ड सिस्टम’’ फैकल्टी डैवलपमैंट प्रोग्रामों का शुभारम्भ हुआ। आई.टी.एस इन्जीनियरिंग काॅलिज प्रदेश के उन चुनिंदा काॅलिजों में से है जहाॅ विश्वविद्यालय ने इस तरह के कार्यक्रमों को प्रायोजित किया है।

कम्प्यूटर साइंस एण्ड इन्जीनियरिंग एवं इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इन्जीनियरिंग विभागों द्वारा आयोजित यह डैवलपमैंट प्रोग्राम एप्लीकेशन पर आधारित है। इन प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पढाये जाने वाले विषयों को और अधिक प्रभावी तथा गुणवत्ता पूर्ण बनाना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथि प्रो0 सेंग हवा चुंग एवं प्रो0 अंकुर बंसल का स्वागत संस्थान के कार्यकारी निदेशक डाॅ0 विकास सिंह ने गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ किया। कम्पयूटर साइंस विभाग की सहायक प्रो0 सुश्री ललिता ने प्रो0 सेंग हवा चुंग के बारे में संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि वह बैनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में एसोसिएट प्रो0 के रूप में एवं प्रो0 अंकुर बंसल एन.एस.आई.टी, द्वारका, नई दिल्ली में सहायक प्रो0 के रूप में कार्यरत हैं।

इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक डाॅ0 विकास सिंह, डीन अकादमिक डाॅ गगनदीप अरोडा, डीन स्टूडेन्ट वैलफेयर डाॅ. संजय यादव, कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ. आशीष कुमार, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इन्जीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो0 दिनेश चन्द्रा एवं अध्यापक तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं से आये प्रतिभागी उपस्थित रहे।

इसके उपरांत प्रो0 सेंग हवा चुंग एवं प्रो0 अंकुर बंसल ने ’’इन्टरनेट आॅफ थिंगस एण्ड एपलिकेशन’’ तथा ’’रिसेन्ट ट्रेंडस इन इलेक्ट्राॅनिक सर्किट्स एण्ड सिस्टम’’ पर प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक बताया।

Share