आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पांच दि वसीय एफडीपी का हुआ आयोजन


आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रा निक्स एंड कम्यू निकेशन विभाग में एकेटीयू लखनउ द्वारा प्रायोजित एम्बे्डेडे सिस्टडम एवं आईओटी विषय पर 21से 25 मई तक का पांच दिवसीय फैकल्टीे डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया | पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में देश के कई प्रतिष्ठिेत संसथानो के प्रोफ़ेसरों ने अपने विचार व्यिक्तर किये जिनमें मुख्यष रुप से जामिया मिलिया इस्लाेमिया के प्रो तारिकुल इस्ला‍म ,एन पी एल दिल्लीष के वैज्ञानिक प्रो महेश कुमार,सीरी पिलानी के मुख्यु वैज्ञानिक डा शशीकांत आदि थे।इसमें ग्रेटर नोएडा के एनआईईटी ,जीएल बजाज ,एनआईयू आदि कालेजों के 70 शिक्षकों ने भाग लिया। एफडीपी का उद्देश्य शिक्षकों और शोधकर्ताओं का व्यावसायिक विकास कर उनके कैरियर को नई उचाई देना है।

सीरी पिलानी के मुख्यक वैज्ञानिक डा शशीकांत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सीख प्रतिभागियों को निश्चित रूप से परिस्थितियों को अधिक व्यावहारिक रूप से देखने में सहायक होगी |

जामिया मिलिया इस्ला्मिया के प्रो तारिकुल इस्लाेम ने भी सभी प्रतिभागियों को शोध के उपकरणों को प्रभावी तरीके से प्रयोग करने की सलाह भी दी |
प्रतिभागियों ने कहा कि कार्यक्रम के द्वारा उन्हें स्पष्टीकरण मिला कि वास्तव में अनुसंधान क्या है और इसे संसाधनपूर्ण, आसान और प्रभावी तरीके से कैसे पूरा किया जा सकता है | उन्होंने संस्थान द्वारा कार्यक्रम के निर्बाध संचालन की सराहना की और कहा कि पांच दिवसीय एफडीपी दौरान उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला।

कार्यक्रम के समापन समारोह में आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने पर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्यट कि कामना की। कार्यक्रम की मुख्ये संयोजिका डा सीमा नायक ने अन्त मे आये हुए सभी वक्ताकओं और प्रतिभागी शिक्षकों का धन्य‍वाद किया ।

Share