टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (28 नवंबर, 2024): थाना दनकौर पुलिस ने बीते 24 नवंबर को यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण सड़क हादसा में आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी ने अपने कैंटर से तीन कारों को टक्कर मारी, जिससे कारों के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और जिसमें जगद्गुरु कृपालु महाराज की बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 नवंबर को वादी द्वारा दी गयी तहरीर दी कि कार नं0- यूपी 72 बीएक्स 7148 से प्रातः वृन्दावन से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते गोलोक धाम द्वारका नई दिल्ली जा रहे थे तथा हमारे अन्य सत्संगी भी कार नं डीएल 7 सीवी 3044, डीएल 2 सीआर 0591 व यूपी 80 एफयू 9596 से वृन्दावन से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते गोलोक धाम द्वारका साथ साथ जा रहे थे। ट्रक नं यूपी 80 एफटी 5477 के चालक द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये एक्सप्रेस वे पर साईड में खड़ी हमारी गाडियों में टक्कर मार दी। जिससे हमारी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई तथा हमारे संत्संगी साथी व गुरू पुत्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। गुरू पुत्री विशाखा त्रिपाठी की दौराने इलाज मृत्यु हो गयी थी। वहीं तहरीर के आधार पर थाना दनकौर पुलिस ने किया।
कार्यवाही का विवरणः-
26 नवंबर को थाना दनकौर पुलिस द्वारा ट्रक नं0 यूपी 80 एफटी 5477 चालक आरोपी हरेन्द्र पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम अलीनगर कैन्जरा राजा का ताल थाना टून्डला जनपद फिरोजाबाद को फलैदा कट के पास यमुना एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।