यमुना प्राधिकरण को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ग्रेटर नोएडा में विकास कार्यों में आएगी तेजी

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 नवंबर 2024): सुप्रीम कोर्ट के एक महत्वपूर्ण फैसले से यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) को बड़ी राहत मिली है। इस फैसले से ग्रेटर नोएडा में विकास कार्यों में तेजी आएगी और कई परियोजनाओं को गति मिलेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने यमुना प्राधिकरण के पक्ष में फैसला सुनाया है, जिससे छह सेक्टरों में विकास कार्यों में तेजी आएगी। इन सेक्टरों में आवासीय, औद्योगिक और संस्थागत योजनाओं को प्राधिकरण ने पहले ही लॉन्च किया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से इन योजनाओं का विकास अब तेज गति से होगा।इसके साथ ही, ग्रेटर नोएडा से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक 38 किलोमीटर लंबी और मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण भी शुरू हो जाएगा। कोर्ट के आदेश से इन परियोजनाओं में तेजी आएगी, जिससे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का विकास और तेज होगा।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ज़ेवर टोल प्लाजा के पास बनने वाले ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य भी शुरू हो सकेगा। इसके अलावा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के तहत लगभग 25,000 भूखंडों का आंतरिक और बाह्य विकास आसानी से हो पाएगा। इन भूखंडों के आवंटियों को अब जल्द ही कब्जा मिल सकेगा।

आवंटियों का कहना है कि अब वे अपने प्लॉटों पर घर बना सकते हैं और यहां रहने का सपना साकार हो सकेगा। इस फैसले से विकास के नए अवसर खुलेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share