यमुना प्राधिकरण द्वारा डिफॉल्ट धनराशि को वसूलने के लिए ओटीएस स्कीम लागू, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23/02/2023): यमुना प्राधिकरण के डिफॉल्ट आवंटी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यमुना प्राधिकरण की 76वीं बोर्ड मीटिंग में प्राधिकरण ने एक मुश्त समाधान योजना ( ओटीएस स्कीम ) को एक बार पुनः तीन महीने के लिए चालू किया है‌। बता दें कि यमुना प्राधिकरण में लगभग 10,370 डिफॉल्ट आवंटी है, जिसमें प्राधिकरण की लगभग 4,36,080 करोड़ डिफॉल्ट धनराशि है। यमुना प्राधिकरण ने डिफॉल्ट आवंटियों से धनराशि वसूलने के लिए ओटीएस स्कीम को तीन महीने के लिए पुन: लागू किया गया है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरूण वीर सिंह के मुताबिक 76वीं बोर्ड मीटिंग बैठक में प्राधिकरण ने डिफ़ाल्ट आवंटियों से धनराशि वसूलने के एक मुश्त समाधान योजना ( ओटीएस स्कीम ) को एक बार पुनः तीन महीने के लिए चालू किया है‌। यमुना प्राधिकरण में लगभग 10,370 डिफ़ाल्ट आवंटी है और उन पर 4,36,080 करोड़ धनराशि बकाया है। ओटीएस स्कीम तीन महीने के लिए 1 मार्च 2023 से लाई जाएगी।।

Share