यूपी रेरा ने शिकायतकर्ता को बिल्डर द्वारा बुकिंग के तौर पर ली गई धनराशि दिलाई वापस, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28/07/2022): उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के कंसीलेशन फोरम ने शिकायतकर्ता को बिल्डर से फ्लैट बुकिंग की धनराशि वापस दिलाने में सफलता पाई है।

बता दें ग्रेनो वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस परियोजना में शिकायतकर्ता संध्या घोष ने सितंबर 2016 में फ्लैट बुक किया था। फ्लैट की कीमत 50 लाख रूपये थी। फ्लैट बुकिंग के तौर पर शिकायतकर्ता ने 1लाख रूपये बिल्डर को दिए थे।

शिकायतकर्ता ने बताया कि फ्लैट बुकिंग के दौरान कोई अनुबंध नहीं हुआ था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिना कोई सूचना दिए बिल्डर ने फ्लैट बुकिंग निरस्त कर किसी दूसरे को फ्लैट बेच दिया।

रेरा कंसीलेटर आरडी पालीवाल ने बताया कि अप्रैल 2021 में शिकायतकर्ता ने रेरा का दरवाजा खटखटाया और फ्लैट बुकिंग की धनराशि ब्याज समेत वापस दिलाने की मांग की थी।

Share