डी पी एस ग्रेटर नोएडा में ‘पीर पराई जाने रे’ नाटिका का मनोहारी मंचन.

13 फरवरी| ग्रेटर नोएडा | दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के लगभग 500 विद्यार्थियों ने विद्यालय परिवार द्वारा तैयार गाँधी जी की स्मृति में नृत्य नाटिका ‘पीर पराई जाने रे’ का विद्यालय के सभागार में शानदार मंचन किया । कबीर को शांतिमय जीवन प्रिय था और वे अहिंसा, सद्भाव , सदाचार आदि गुणों के प्रशंसक थे। साधु स्वभाव तथा संत प्रवृत्ति के कारण उनका देश-विदेश में समभाव से आदर होता है| महात्मा गाँधी के जीवन दर्शन से साम्यता रखते हुए कबीर एक ऐसे साधक हैं जिनकी विचारधारा में एकता, समता और बंधुत्व पूर्ण रूप से समाहित है| कबीर और गाँधी आज भी प्रासंगिक हैं। उनका मानवतावादी दृष्टिकोण सम्यक और संपूर्ण समाज की आवश्यकता-सी बन गई है । भारत के इतिहास में इन दोनों के जीवन दर्शन ने शताब्दियों की सीमा का उल्लंघन कर भारतीय जनजीवन का नायकत्व किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित, वाइस चेयरमैन डी पी एस सोसायटी, और डी पी एस ग्रेटर नोएडा के माननीय श्री बी. के. चतुर्वेदी(रिटा. आई. ए. एस.) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाँधी और कबीर के जीवन दर्शन को केवल विद्यालय स्तर पर ही नहीं इसे वैश्विक स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है। और इसके लिए विद्यालयी छात्र महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। बच्चों की प्रस्तुति से अभिभूत होकर उन्होंने विद्यर्थियो को शुभाकामनाएँ दीं| विशिष्ट अतिथि के रूप में मेम्बर एस एम सी, डी पी एस ग्रेटर नोएडा के श्री दिलिप त्रिवेदी (रिटा. आई. ए. एस.) ने कहा कि विद्यलय में आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम प्रशंसनीय है |ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का नैतिक विकास होता है और उनका चरित्र बल सुदृढ़ होता है |विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती वृंदा सरूप (रिटा. आई. ए. एस.)ने भी प्रस्तुति की अच्छी प्रशंसा करते हुए विद्यर्थियो को शुभाकामनाएँ दीं|
अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु चतुर्वेदी जी ने कहा कि ‘पीर पराई जाने रे ’ बच्चों की प्रतिभा, कौशल, ऊर्जा, बुद्धि और कल्पना का प्रदर्शन है| कबीर की साखियाँ और गाँधी के दर्शन आज आधुनिकता के संदर्भ में भी पूरी तरह से सटीक हैं| किशोरावस्था में ही विद्यार्थयों को कबीर और गाँधी के मानवतावादी जीवन दर्शन से अवगत करा देने से उनका और समाज का भविष्य स्वर्णिम हो सकता है |उन्होंने अपने स्वागत भाषण में सभी गणमान्य अतिथियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा विद्यालय परिवार और ‘पीर पराई जाने रे’ की टीम को बधाई दी | इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्याध्यापिका श्रीमती श्रीमती मंजू वर्मा ने सबको बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया |

Share