EV इंडिया 2024 एक्सपो में प्रदूषण नियंत्रण में EV की भूमिका को लेकर क्या बोले राज्यसभा सांसद नरेश बंसल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 नवम्बर 2024): ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 19 से 21 नवम्बर तक आयोजित हो रहे ईवी इंडिया एक्सपो 2024 के दूसरे दिन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और ईवी वाहनों के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने ईवी उद्योग और प्रदूषण कम करने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने टेन न्यूज़ नेटवर्क से खास बातचीत करते हुए कहा, “आज पूरी दुनिया वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन से जूझ रही है, और भारत ने 2070 तक जीरो एमिशन का लक्ष्य तय किया है। प्रदूषण कम करने में इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी भूमिका है। ये पारंपरिक डीजल और पेट्रोल वाहनों का विकल्प प्रदान करते हैं, हालांकि यह अकेला विकल्प नहीं है, लेकिन ईवी की भूमिका बेहद सकारात्मक और महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत में ईवी उद्योग अब तेजी से विकसित हो रहा है, और सरकार ने सेमीकंडक्टर के लिए तीन फैक्ट्रियां देश में स्थापित करने की योजना बनाई है। “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती से आगे बढ़ाया है और आज हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। जल्द ही हम तीसरे नंबर की इकोनॉमी बन जाएंगे, और इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का भी महत्वपूर्ण योगदान है,” नरेश बंसल ने कहा।

सांसद नरेश बंसल ने ईवी इंडिया 2024 के आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “यह एक शानदार पहल है, जहां सभी ईवी वाहन निर्माता कंपनियों को एक मंच पर लाया गया है। इस तरह के आयोजनों से न केवल निर्माता और डीलर को लाभ होता है, बल्कि खरीदारों को भी ईवी के बारे में पूरी जानकारी मिलती है और वे अपनी आवश्यकताओं के हिसाब से सही वाहन का चयन कर सकते हैं।”

उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि यह पहल न केवल ईवी उद्योग को बढ़ावा देगी, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को भी मजबूती देगी।

ईवी इंडिया 2024 एक्सपो में देशभर से प्रमुख ईवी कंपनियां और वाहन निर्माता भाग ले रहे हैं, जो आने वाले वर्षों में ईवी उद्योग के विस्तार को लेकर अपनी योजनाओं और नवाचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share