टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा, (9 नवंबर, 2024): नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर को हिंडन पुल से जोड़ने वाली नई सड़क निर्माण परियोजना को बड़ी सफलता मिली है, जिससे दोनों शहरों के बीच एक नया कनेक्शन स्थापित होगा।
नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि दो किसान भाइयों ने आपसी सहमति से अपनी जमीन नोएडा प्राधिकरण के नाम रजिस्ट्री कर दी है, जिससे इस सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह नई सड़क सेक्टर-146 हिंडन पुल के जरिए ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर तक पहुंचेगी।
इस परियोजना पर कुल 32 करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अगस्त 2025 तक इस काम को पूरा करने की डेडलाइन तय की है। नई सड़क बनने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर की तरफ आने-जाने में 10 किलोमीटर की दूरी बचेगी और लोग नॉलेज पार्क-3 के शिक्षा केंद्र तक भी आसानी से पहुंच सकेंगे।
वर्तमान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच जाने के लिए मुख्य रास्तों में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएससी रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और बिसरख रोड शामिल हैं, जिन पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है। नई सड़क बनने के बाद यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को समय की बचत होगी और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।