टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (19 अगस्त 2024): थाना दादरी पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले एवं लूट डकैती की योजना बनाने वाले दो डकैतों को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। वहीं इस दौरान तीन आरोपी डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। वहीं पुलिस तीनो डकैतों की गिरफ्तारी की प्रयास कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 अगस्त को वादी ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों द्वारा गौर अतुल्यम चौराहे के पास वादी के पीछे आकर गले में पहनी चैन को पीछे से झटका मारकर भाग गए। जिसके बाद इस मामले पर थाना दादरी मुकदमा दर्ज किया। रविवार 18 अगस्त को थाना दादरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस मुठभेड के दौरान आरोपी सलीम पुत्र लाली निवासी ग्राम शेरपुर थाना अनूपशहर जिला बुलन्दशहर और सौरभ कुमार पुत्र अनिल पवार निवासी नई सब्जी मण्डी वेयर हाउस के पीछे जहांगीराबाद थाना जहांगीराबाद जिला बुलन्दशहर को घायल अवस्था में न्यू बोडाकी रेलवे स्टेशन के पास जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
आगे एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में आरोपी सलीम व आरोपी सौरभ घायल हो गये है। जिनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट के 15100/- रूपये मय 02 तमंचा , 03 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस, एक शटर/ताला काटने वाला कटर, क्विड कार रजि0नं0 यूपी 13 बीई 9174 के साथ गिरफ्तार किया गया है और आरोपी हसीन खान उर्फ बिल्लू पुत्र कालू खान निवासी जहांगीराबाद बुलन्दशहर एवं अन्य 02 अज्ञात फरार मौके से फरार हो गये है जिनकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।
पूछताछ पर आरोपी सलीम द्वारा बताया गया कि अब से करीब 5-6 दिन पहले मैने औऱ बिल्लू ने गौर अतुल्यम चौराहे के पास रात को एक व्यक्ति से चैन छीनकर भाग गये थे जिसको बिल्लू के द्वारा बेचा गया था जिसमे मेरे हिस्से में 20 हजार रूपये आये थे। उस दिन सौरभ और अन्य दो अज्ञात जिन्हे बिल्लू ही जानता है वह हमारे साथ नही थे। हम सभी रक्षाबन्धन का त्यौहार होने के कारण इस गाडी में लोगों को बैठाकर लूट/डकैती करने के उद्देश्य से आये थे। हम मौका मिलने पर देर रात बन्द दुकानों, मकानों का ताला/शटर काटकर चोरी भी करते हैं। आरोपियों को प्राथमिक उपचार के लिए भिजवाया जा रहा है तथा इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।