ग्रेटर नोएडा में IVPL के पहले संस्करण का शुभारंभ, सुरेश रैना, सहवाग, गिल समेत ये दिग्गज खिलाड़ी करेंगे शिरकत

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 फरवरी 2024): ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार, 23 फरवरी से इंडियन वेटरन प्रिमियर लीग (IVPL) का पहला संस्करण शुरू हो गया है। आज IVPL का पहला मैच सहवाग की मुंबई चैंपियन्स और क्रिस गेल की तेलंगाना टाइगर्स के बीच शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम 7 बजे से 11 बजे तक खेला जाएगा। इसका फाइनल 3 मार्च को होगा। ‌

आईवीपीएल में छह टीमें उत्तर प्रदेश, रेड कार्पेट दिल्ली, मुंबई चैंपियंस, राजस्थान लेजेंड्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स हिस्सा ले रही है। हर दिन दो मैच होंगे जिसमें पहला मैच दोपहर 2.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक होगा और वहीं दूसरा मैच शाम 7.00 बजे रात 11.00 तक होगा। IVPL फाइनल और सेमी फाइनल मिलाकर कुल 18 मैच खेलें जाएंगे। इसका फाइनल 3 मार्च को होगा। वहीं IVPL में अंतरराष्ट्रीय पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स, थिसारा पेरेरा, सुरेश रैना, प्रवीण कुमार, रजत भाटिया और मुनाफ पटेल आदि ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। मैचों का ब्रॉडकास्ट भारत में यूरोस्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर होगा। इसके लिए टिकटों की सेल जारी है और फैंस जल्द से जल्द bookmyshow पर जाके अपनी सीट पक्की कर सकते हैं। साथ ही स्टेडियम में लगे टिकट काउंटर से टिकट खरीद मैच का आनंद उठा सकते हैं।।

 

प्रिय पाठकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा की सभी महत्वपूर्ण एवं अहम खबरों को पढ़ने के लिए Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल एवं संबंधित विडियोज देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल विजिट करें, साथ ही न्यूज पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें।।

Share