UPITS के सफल आयोजन को लेकर अपर मुख्य सचिव, MSME अमित मोहन प्रसाद ने इंडिया एक्सपो मार्ट का किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05/09/2023): आगामी 21 से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के प्रथम इंटनेशनल ट्रेड शो का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट के विशाल परिसर में होने जा रहा है। इसके सफल आयोजन को लेकर तमाम अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ जुटे हैं। इसी क्रम में आज 5 सितंबर को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एमएसएमई, अमित मोहन प्रसाद ने ट्रेड शो की व्यवस्थाओं को लेकर इंडिया एक्सपो मार्ट का दौरा किया।

टेन न्यूज नेटवर्क से खास बातचीत करते हुए अमित मोहन प्रसाद, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी एमएसएमई, ने कहा कि 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। ये आयोजन बहुत बड़े लेवल पर हो रहा है। एक्सपो मार्ट के पूरे परिसर में और जितने भी 14 हॉल हैं सब में एग्जीबिटर्स आ रहे हैं। सारे एग्जीबिटर्स उत्तर प्रदेश के मैन्युफैक्चरर हैं या सर्विस प्रोवाइडर हैं। इस ट्रेड शो का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के करकमलों द्वारा होगा। साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी शामिल होंगी।

आगे अमित मोहन प्रसाद, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी MSME, ने कहा कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन के प्रति बहुत उत्साह है। यहां के तीनों प्राधिकरण (नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी) जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ट्रेड शो को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ये उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर आगे बढाएगा। साथ देश ही देश के वाणिज्य और व्यापार को बढ़ाएगा। पूरे विश्व में जो उत्तर प्रदेश की सकारात्मक छवि बनी हुई है ये ट्रेड शो उसी दिशा में गति देगा।

बता दें कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी MSME अमित मोहन प्रसाद, ने ट्रेड शो की व्यवस्थाओं को लेकर इंडिया एक्सपो मार्ट का दौरा किया। महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आगमन और उद्घाटन करने वाले स्थान, आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्थान और फूड कोड स्थान, सभी हॉलों का जायजा लिया और साथ ही तीनों प्राधिकरणों, जिला प्रशासन और पुलिस पुलिस को तय समयावधि में सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।।

Share