नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास जमीन हुई महंगी | जानिए नए रेट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20/02/2023): ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और साथ ही औद्योगिक विकास परियोजना जैसे मेडिकल डिवाइस पार्क, टाय पार्क और फिल्म सिटी आदि का निर्माण होने जा रहा है। इसके बाद से देश ही नहीं दुनियाभर के लोग यहां आकर अपने उद्योग धंधे स्थापित करना चाहते हैं। ऐसे में जमीन की बढ़ती मांग को मद्देनजर रखते हुए यमुना प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास की जमीन महंगी कर दी है।

आज सोमवार, 20 फरवरी को लखनऊ में हुई 76वीं बोर्ड बैठक ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास की जमीनों को महंगी करने का फैसला लिया गया है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरूण वीर सिंह के अनुसार यमुना प्राधिकरण द्वारा विभिन्न आवासीय, वाणिज्यिक, संस्थान और औद्योगिक भूखंडों के आवंटन और बिड दरों में बढ़ोतरी की गई है क्योंकि राज्य सरकार द्वारा किसानों से अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के मुआवजा दरों में 3100.00 प्रति वर्ग मीटर की वृद्धि की गई है। भूमि अधिग्रहण के बाद सेक्टर का निर्माण करने के लिए आंतरिक और बाह्य विकास करने का खर्च भी बढ़ गया है इसलिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आसपास के भूखंडों के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

भू-उपयोग आवंटन दर/ नीलामी दर प्रति वर्ग मीटर
आवासीय 24600
वाणिज्यिक 49200
( सेक्टर प्लान व्यावसायिक )
वाणिज्यिक 59100
( मास्टर प्लान व्यावसायिक )
ग्रुप हाउसिंग 30750
संस्थान 14280
कार्यालय 11310
डेयरी 11310
धार्मिक स्थल 9670
अस्पताल 21650
कारपोरेट आफिस 23770
औद्योगिक 13542
आई०टी और आई०टी०ई०एस 16300

Share