ग्रेटर नॉएडा : 1718 बायर्स के घर सपना हुआ साका र ,

ग्रेटर नोएडा : जो बायर्स पिछले कई वर्षो से अपने घर का सपना देख रहे थे ,उनमे से कुछ बायर्स का घर का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। खासतौर से ग्रेटर नॉएडा के वेस्ट में 1718 बायर्स के लिए खुशखबरी है। उनका घर का इंतजार खत्म होने वाला है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पहल करते हुए पैरामाउंट इमोशंस प्रॉजेक्ट को कंप्लीशन सर्टिफिकेट दे दिया है। और बिल्डर ने भी बायर्स को पजेशन के लिए ऑफर लेटर देने शुरू कर दिए हैं। बतादे कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट बायर्स घर के लिए लोग 6 साल से इंतजार कर रहे थे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में यह प्रॉजेक्ट 2012 में लॉन्च किया

गया था। 2013 से इसमें बुकिंग शुरू हुईं। ओखला बर्ड सेंचुरी के आसपास एनजीटी की ओर से निर्माण पर रोक लगने के बाद यह प्रॉजेक्ट करीब 14 माह बंद रहा था। लिहाजा पजेशन में देरी हो रही थी। अब इस प्रॉजेक्ट में काम पूरा हो चुका है। लिहाजा ग्रेनो अथॉरिटी ने बिल्डर को 1718 हाउसिंग यूनिट्स के लिए कंप्लीशन सर्टिफिकेट दे दिया है। पैरामाउंट ग्रुप के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अश्वनी प्रकाश ने बताया कि कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलने पर बाद खरीदारों को पजेशन का ऑफर देना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि अगले महीने की शुरुआत से लोग अपने फ्लैट्स पर कब्जा लेकर रहना शुरू कर देंगे।

Share