विश्वभारती चौराहे पर रोज़ाना हो रही दुर् घटना

विश्वभारती चौराहे पर रोज़ाना हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज पुनः एक्टिव सिटीजन टीम ने समाधान दिवस पर ग्रेटर नॉएडा अथॉरिटी में अधिकारियों को ज्ञापन दिया। टीम के हरेंद्र भाटी ने कहा की ये मांग हम सब विगत दो वर्षो से करते आ रहे है लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। आये दिन वहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है और जान माल की भी हानि हो चुकी है। आलोक सिंह ने कहा की वहां पर गोलचक्कर बनाया जाना चाहिए या नॉएडा की तर्ज पर यू टर्न भी बनाया जा सकता है जिससे वाहन निर्बाध गति से चलेंगे और दुर्घटना की सम्भावना नहीं होगी। बनावट में खामी की वजह से वहां पर सदैव संशय की स्तिथि बनी रहती है जो दुर्घटना का रूप ले लेती है।
अथॉरिटी के ए०सी०इ०ओ श्री के के गुप्ता ने आश्वाशन दिया है की जल्द ही इस पर कार्यवाही शुरू की जायेगी। टीम के सदस्यों का कहना है की इस चौराहे पर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्राधिकरण को शुरू करना चाहिए जिससे जान माल की हानि को रोका जा सके। ज्ञापन देने वालो में हरेंद्र भाटी , आलोक सिंह ,अनिल चौधरी , ओम रायज़ादा ,सुनील कुमार ,राहुल नम्बरदार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share